Visitors

Tuesday, 15 July 2025

 सती का शरीर त्याग :शिव का क्रोध 

शिव जी गणों के श्राप से आहत दक्ष ने बदला लेने के उद्देश्य से बाजपेयी यज्ञ का आयोजन किया जिसमें विष्णु ,  शिव और ब्रह्माजी की छोड़ कर सभी देवता,ऋषि मुनियों को आमंत्रित किया। सभी अपने - अपने विमानों से कैलाश पर्वत के ऊपर से गाते-बजाते जारहे थे। उधर शिवजी सती जी को भगवान् की कथा सुना रहे थे।    

 

No comments:

Post a Comment