Visitors

Tuesday 13 August 2013

वृद्धावस्था

वृद्धावस्था

कौन कहता है ,वृद्धावस्था में अपना कोई नहीं होता ,
वृद्धावस्था ,वृद्धावस्था की  बहिन होती है ,
वृद्धावस्था , वृद्धावस्था की मित्र होती है,
वह वृद्धावस्था की सहयोगिनी,सहचरी भी होती है -
और होती है उसकी पड़ोसन भी-
हाँ ,याद आया कि -
वह किसी की" माँ" नहीं होती -

क्योंकि माँ कहने वाला वृद्ध नहीं होता।
         --------------------