पुत्री के उद्गार: अपने पापा के प्रति
पापा ,आप मेरे कारण दुखी थे
पर पापा उसमें मेरा क्या दोष था ?
आपके दुःख के कारण शादी करने का निश्चय किया -
और की भी !
आपके दुःख के कारण शादी करने का निश्चय किया -
और की भी !
आपका भी सारा काम मैंने कर -
आपकी परेशानी दूर की।
आपका आशीर्वाद भी मिला -
मैं खुश भी देखी आपने -
आपके आशीर्वाद से घर भी बना
आपने देखा भी "पा "
आपने नाती को भी देखा।
और इसके बाद,
आपकी परेशानी दूर की।
आपका आशीर्वाद भी मिला -
मैं खुश भी देखी आपने -
आपके आशीर्वाद से घर भी बना
आपने देखा भी "पा "
आपने नाती को भी देखा।
और इसके बाद,
हमें इतना बड़ा "अभाव" देकर चले गए -
पापा, ये आपने अच्छा नहीं किया -
पर मुझे महसूस ज़रूर हुआ है अनेक बार -
"आप मेरे पास ही हैं"-
और हमें वह सब दे रहे हैं,
पापा, ये आपने अच्छा नहीं किया -
पर मुझे महसूस ज़रूर हुआ है अनेक बार -
"आप मेरे पास ही हैं"-
और हमें वह सब दे रहे हैं,
जो पहले नहीं दिया,पापा!
आपका आशीर्वाद बना रहे ।
श्रद्धानत आपकी बेटी।
-----------
-----------
No comments:
Post a Comment