प्रेरक सन्देश
कल किसीने ऐसा कुछ कह दिया ,लगा सच ही तो है --
" घर का मुखिया अगर चला जाय तो परिवार में उश्रृंखलता ( उद्दण्डता ) आएगी। जैसे सूर्य की किरणें सारे
विश्व को प्रकाशित करती हैं पर वही रात्रि में न होने पर विश्व में उद्दण्डता आजाती है।"
संस्कार अधूरे,शिक्षा अधूरी,मान-सम्मान के भाव बहुत पीछे छूट जाते हैं। यही है कलियुग की पहचान भी।
------------
" जिस समस्या को आप सुलझा न सकें, उसे उसी वक़्त दफ़ना देना चाहिए। "
--------------
No comments:
Post a Comment