कसक: आन्तरिक-पीड़ा
मैंने सदा आपका साथ दिया अपने घरवालों को भी भुला दिया। अपने बच्चों का भी उतना ही साथ दिया जो बहुत आवश्यक था। हमारी बेटी के साथ जो हुआ नियति का ही विधान था। उस समय को याद करती हूँ तो आज भी घबरा जाती हूँ। आप केवल चिन्ता करते थे,गुस्सा करते थे और मानसिक रूप से अस्वस्थ हुए चले जारहे थे उसको भी लेकर मैं परेशान। हमारी बेटी का परेशान चेहरा जिस पर न जाने कितने प्रश्न। ऊपर से वह वकील जो अपना ही नहीं रहा था,हमारी तो सुन ही नहीं रहा था।और हमारी बेटी उसे पूरा पैसा दे रही थी,उसके परिवार के लिए भी खाना अरेन्ज करती,जूस लेकर पिलाती।घर से शिकंजी या कुछ और ठंडा लेकर जाती। पूरा भरोसा करती कि सब कुछ ठीक होगा। लेकिन नतीजा ज़ीरो मिला।
सारी उलझन का असर था कि सब परेशान और ऊपर से आप तो आप मैं भी अपनी बेटी के साथ अनुचित और कभी-कभी असंगत व्यवहार कर जाती थी जिसका दुःख आज भी मुझे है। कभी आप,कभी बेटी का चेहरा !! बिलकुल अकेली पड़ गयी थी मैं। तब किसी तरह बेटी को समझा-बुझाकर नेट पर लड़का ढूँढने का आग्रह किया और ईश्वर ने दया की ,उसे इस काम के लिए आज्ञा दी।सब काम को उसने कितने संतोष व धैर्य से किया आपको कोई मतलब नहीं था। विवाह होने तक आप इस पूरे मुकाम से ऐसे छिटक कर दूर रहे थे जैसे किसी और का काम होरहा है।
उस समय मैं बेटी को समझाती रहती ,प्रोत्साहित करती उसे सहारा देती क्योंकि काम तो सारा उसे ही करना था। कभी सिटी मजिस्ट्रेट के दफ्तर, कभी नोटरी दफ्तर ,कभी कुण्डली मिलवाने पंडित के पास ,कभी नॉएडा कोर्ट में पेपर सबमिट करने ,कभी आर्य -समाज मंदिर में ,कभी गिफ्ट देने के लिए सामान खरीदने लिए जाना ,कभी कैटरर फिक्स करना ,इन सब कामों में आप कहाँ थे।
आभारी रहूँगी आपकी कि नकारात्मकता तो दिखाई किन्तु विरोधी बनकर सामने खड़े नहीं हुए,आगे बढ़ने से रोका नहीं। आपने खड़े होकर परिवार के सम्मान को बनाये रखा उस पर आंच नहीं आने दी। और काम सकुशल संपन्न हुआ।
धन्यवाद प्रभु !
----------
No comments:
Post a Comment