Visitors

Showing posts with label महात्मा संत. Show all posts
Showing posts with label महात्मा संत. Show all posts

Friday 12 July 2013

कुम्भ का सुफल -(पढ़ी हुई कहानी का काव्य रूप )

कुम्भ का फल 

एक दिन भगवान के पास पहुँचे एक बड़े ही धर्मात्मा सन्त
पूछा - इस बार कुम्भ का फल किसे मिला है ,भगवन !
भगवान ने कहा -"एक रत्तू चर्मकार को ,
बहुत दूर के गाँव में रहता है,
जूते गाँठता  है -
जनता की सेवा करता है           
हृदय का उदार है "
 सुनकर महात्मा संत चले उसे खोजने ,
सोचा - 
पूरे महीने मैंने व्रत,उपवास किया 
गंगा स्नान किया -
जो मिला ,खाया और 
कुम्भ का फल लेगया एक चमार !
और पहुँचे रत्तू चमार के पास -
पूछा -"तुमने कुम्भ -स्नान किया ?"
नहीं ,महाराज !
एक साल जूते गाँठे,
पैसा इकट्ठा किया -जाही रहा था 
कि पड़ोसी महिला की आवाज़ सुनीं 
जो रो-रोकर चिल्ला रही थी 
कह रही थी "उसके बच्चे चार दिनों से भूखे हैं,-
आज बाप भी मर गया -
अब कौंन है इनका ?"
सुनकर वापिस  आगया ,
सालभर की जमा -पूँजी उठाई'और राशन लिया ,
और जाकर बोला-"लो बहिन अभी इन बच्चों को 
कुछ खिला-पिलादो"
महाराज -यही मेरा गंगा -स्नान है -
संत के नेत्र आंसुओंसे    भरगए  
सोचा -सच ,यही है "कुम्भ का सुफल । "

(पढ़ी हुई कहानी का काव्य रूप )
                 
--